हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, ज्ञानवापी का ‘शिवलिंग’ कितना पुराना, ASI करेगा सर्वे

4834342386176e605f2c211f5427fa721683892330239487_original

 

 

Gyanvapi Carbon Dating: हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, ज्ञानवापी का ‘शिवलिंग’ कितना पुराना, ASI करेगा सर्वे

Gyanvapi Case: वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे किए जाने का आदेश जारी किया है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे करना होगा. कोर्ट ने साफ आदेश दिया है कि एसआई को कथित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बिना साइंटिफिक सर्वे करना होगा. साइंटिफिक सर्वे के जरिए यह पता लगाना होगा कि शिवलिंग कितना पुराना है.

Gyanvapi Gyanvapi

 

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के जिला जज के फैसले को बदला है. जस्टिस अरविंद कुमार मिश्र की सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई है. कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे कार्बन डेटिंग के जरिए कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला आया है. इस मामले में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने कल ही सील बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की थी. हिंदू पक्ष की महिलाओं की तरफ से दाखिल की गई याचिका में वाराणसी के जिला जज के आदेश को चुनौती दी गई थी. पिछले साल मई महीने में कोर्ट कमीशन की कार्यवाही के दौरान मस्जिद के वजूखाने से शिवलिंग मिला था.

 

 

ज्ञानवापी से जुड़े 7 मामले को एक अदालत में चलाने के मामले पर हुई सुनवाई, यह सुनवाई जिला जज की अदालत में हुई. इस मामले में मुस्लिम पक्ष की तरफ से आपत्ति की गई. आपत्ति में सभी मुकदमों को अलग-अलग ही सुनने की बात कही गई. वहीं हिंदू पक्ष की तरफ से राखी सिंह और अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से भी आपत्ति की गई, इस आपत्ति में सभी मुकदमों को अलग-अलग सुनने की बात कही. कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अगली तारीख दी है, कोर्ट ने अगली तारीख 19 मई की रखी है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने आज अपनी रिपोर्ट इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की, जिसमें उन तरीकों पर अपनी राय निर्दिष्ट की गई थी, जिन्हें वह वाराणसी में कथित रूप से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर पाए गए शिव लिंग की आयु का पता लगाने के लिए शामिल कर सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *